द फॉलोअप डेस्क
भारत सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है। इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, बैन किए गए चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल और जियो न्यूज जैसे प्रमुख नाम भी शामिल हैं। विशेष रूप से, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद इन चैनलों की गतिविधियों में संदिग्ध बढ़ोतरी देखी गई थी।
गौरतलब है कि पाहलगाम में हुए इस हमले में कम से कम 26 निर्दोष पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे थे, जिसने देशभर में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ा दी थी। सरकार ने साफ किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए इस तरह की दुष्प्रचार गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।